Corona Virus se kaise savdhani banaye rakhe ~ कोरोना वायरस से कैसे बचके रहे

Corona Virus se kaise savdhani banaye rakhe ~ कोरोना वायरस से कैसे बचके रहे


चीन के वुहान शहर से फैले कोरोना वायरस के भारत में भी धीरे धीरे कई स्टेट में फैलने लग गया है। और देशमे इस मामले सामने आने के बाद हड़कंप मच गई है। पूरी दुनिया में तेजी से पैर फैलाता कोरोना वायरस अब भारत में भी तेजी से बढ़ रहा है।  आइए इस आर्टिकल के जरिए आपको बताते हैं कि कोरोना वायरस से कैसे बचा जा सकता है ? और साथ में यह भी जाने की Corona Virus se Kaise Bachke Rahe यह सभी जानकारी आपको इसी पोस्ट मेंं मिल जााएगी।

कोरोना वायरस से कैसे बचके रहे?

चीन के बाद दुनिया भर की सरकारें कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूक करने पर ध्यान दे रही हैं। जानकारों का कहना है इसके संक्रमण को फैलने से रोककर ही इसे काबू में किया जा सकता है। इसके लक्षणों को पहचानकर ही कोरोना वायरस की बेहतर तरीके से रोक की जा सकती है। ऐसे में स्वास्थ्य अधिकारियों के लिए इसे फैलने से रोकना एक बड़ी चुनौती बन गई है। स्वास्थ्य संगठन WHO ने इसे महामारी घोषित किया है। WHO की तरफ से एक सलाह भी दी गई है, जिसमें बीमारी के लक्षण पहचानने और उसकी रोकथाम के उपायों के बारे में जानकारी दी गई है।

Symptoms of coronavirus : कोरोनावायरस के लक्षण...

कोरोना वायरस के कुछ लक्षणे है जैसेकि निमोनिया, फेफड़ों में सूजन, छींक आना, अस्थमा का बिगड़ना भी इसके लक्षण हैं।

कोरोना वायरस से कैसे सावधानी बनाये रखे?

कोरोना वायरस से बचने के लिए हाइजीन बनाए रखना बहुत जरूरी है. अपने आस-पास साफ सफाई का पूरा ख्याल रखें. अच्छे से हाथ धोने के लिए साबुन या सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें. इसके बाद हाथों को करीब 20 सेकंड तक अच्छे से स्क्रब करें. हाथ धोने के बाद किसी साफ कपड़े से पोछें या ड्रायर से हाथों को सुखाएं.

Corona Virus se kaise Savdhani Banaye Rakhe

खांसने के दौरान टिश्यू मुंह पर रखें और फिर उसे कवर्ड डस्टबिन में फेंक दें. किसी अन्य व्यक्ति के छींकने या खांसने पर भी अपनी सुरक्षा के लिए टिश्यू का इस्तेमाल करें. ज्यादातर अगर काम ना हो तो ऐसी जगह पर न जाये जहाँ बडी भीड़ जमा हुई हो । ज्यादा इन्सानो के संपर्क में आने से बचे । हमारी पुरानी संस्कृति याद कीजिए और किसीको हाय, helo कहने के लिए हाथ मिलाने कि वजह नमस्कार ~Namaskar से किसीका अभिवादन करने की आदतें डाले..

Coronavirus Precaution Tips : कोरोना वायरस से कैसे रहे..

इससे बचने के लिए किसी बीमार, जुकाम, निमोनिया से ग्रसित व्यक्ति के संपर्क में आने से बचें। मास्क पहनें। अपनी आंखों, नाक और मुंह को न छुएं। हाथों को बार बार अच्छे से साबुन से धोएं। बार बार अपने हाथों से अपने चेहरे को न छुए। अगर आपको कोरोना वाइरस के मिलते जुलते लक्षणों जैसी बीमारी दिखे तो अस्पताल जाए और योग्य डॉक्टर से इलाज करवाना न भूले।

कोरोना वाइरस से कैसे सावधानी रखें।

  • अपने घर के सदस्यों को कोरोना वायरस से जानकारी देकर जागृत कीजिए.
  • ज्यादातर मुलाकात से बचें
  • घर की चीजों को साफसुथरा रखे
  • अपने हाथों को अच्छी तरह से साबुन से साफ रखिए
  • बाजार, सिनेमाघरों, जैसी भीड़ भाड़ वाली जगह में ज्यादा न जाये
  • कपड़े अच्छी तरह से धोकर पहनिए
  • अपने हाथों से बार बार चेहरे को टच मत कीजिए
  • छींक खाते वख्त कपड़ा रखिए और ये ध्यान रखिए कि दूसरे के पास में छींक या उधरस मत खाइये
  • दूसरे से मिलने वख्त हाथ मिलाकर हाय-हेलो कहने की जगह दूर से नमस्कार करे।

Corona Virus se Kaise Bachke Rahe?

Friends Is Corona Virus Se darne ki jarurat nhi hai bt Jagrut hone ki jarurat hai, Hum khud bhi apna dhyan rakhe & Apne family , Relatives ko bhi isse kaise bache wo samjaye,  Aisi hi upar batayi gayi Aur government se di gayi hui Current aagnao , suchno ka Palan karonge toh Corona Virus se bilkul hum safe rah sakte hai..

इस आर्टिकल में हमने जाना कि.... Corona Virus के लक्षण, Corona Virus se Kaise Bachke Rahe, कोरोना वायरस से कैसे सावधानी रखें, Corona Virus se kaise Savdhani banaye Rakhe, Corona virus se kaise bache, कोरोना वायरस से कैसे बचें....

Categories